मैत्री संवाद : भारत - नेपाल के पत्रकारों का संगठन मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वावधान में नेपाल के गौर ( रौतहट ) स्थित होटल सिया पैलेस के सभागार में नेपाल - भारत मैत्री संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीरगंज सांसद प्रदीप यादव व मुज़फ़्फ़रपुर सांसद अजय निषाद, उत्तर के विधायक बाबूलाल साह, पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद , नेपाल के पूर्व राजदूत शिक्षाविद प्रोफ़ेसर विजयकांत कर्ण, गौर नगरपालिका के मेयर अजय गुप्ता, जनता दल यू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य प्रोफ़ेसर शब्बीर अहमद, जनता दल यू कांटी प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साहब, सूपी रीगा के वरीय सामाजिक कार्यकर्ता एस के पाठक मंटू, पत्रकार अजय सिंह, भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज नेपाल के दूत विनोद लोशाली, सुरेश कुमार, ढाका विधानसभा के नेता जुझारू सामाजिक - राजनैतिक कार्यकर्ता रामपुकार सिन्हा समेत दर्जनों राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओ के अलावा पत्रकारों ने अपने - अपने विचार रखे। इस अवसर पर संगठन की ओर से स्मारिका ' रिश्ते ' का विमोचन भी किया गया।मौके पर संगठन के साथियो की भावना का सम्मान करते हुए सीतामढ़ी जिला संयोजक वाल्मीकि कुमार ने भारत - नेपाल मैत्री पर केंद्रित काव्य पाठ की। मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी नेपाल के अध्यक्ष अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष राम शराफ, नेपाल पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र चौहान, कार्यक्रम संयोजक सह रौतहट के वरीय पत्रकार किशोरी यादव, कार्यक्रम समन्वयक पत्रकार महासंघ रोहताहट के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद साह, कार्यक्रम आयोजन मंडल के चिरंजीवी सिंह, प्रवीण पांडे, विनय लाल दास, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, सचिव शीतेश कुमार, वरीय पत्रकार नवीन कुमार, मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी अनुशासन समिति के सदस्य वरीय पत्रकार वरुण कुमार, कार्यालय प्रभारी सुमित कुमार, बीआर बिहार विश्वविद्यालय के छात्र नेता संकेत कुमार मिश्रा , रामशंकर शास्त्री, शिव कुमार, रमेश कुमार, सागर प्रसाद, विनोद, मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, उपाध्यक्ष पंकज राकेश, पत्रकार रोहित रंजन ,चंदन कुमार, आईटी विशेषज्ञ राजन कुमार, पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष नवेंदु कुमार, वैशाली जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार के साथ पत्रकारों की टोली ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गौर, रोतहट 17 सूत्री मांग पत्रों को सदन से ध्वनि मत से पारित किया गया। भारत के सांसद अजय निषाद ने नेपाल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने, बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए तराई इलाकों में अस्पताल खोलने पर बल दिया । कहा कि वह इसके लिए भारत सरकार से पहल करेंगे । नेपाल के सांसद प्रदीप यादव ने नेपाल के नदियों से भारत के नदियों को बांध से जोड़ने पर बल दिया । उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर हर साल आने वाली बाढ़ के समस्याओं से निदान के लिए कई उपाय सुझाए तथा कहा कि चूड़े पहाड़ से निकलने वाली नदियों को बांध से नेपाल सीमा से लेकर भारत सीमा में बने रिंग बांध से जोड़ा जाए। इसके लिए वह संयुक्त रूप से नेपाल और भारत सरकार से इस बात को अवगत कराएंगे । भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले वाहनों पर इंट्री को लेकर ताजा विवाद को चर्चा हुई तथा तत्काल नेपाल सरकार से मांग किया गया कि भारतीय वाहनों के प्रवेश को आसान बनाया जाए। दोनों देश की सीमा पर लगे सुरक्षा प सुरक्षाकर्मियों से उनके व्यवहार परिवर्तन की भी मांग उठी। गौर भंसार को अपग्रेड करने, सीमाई इलाके में बैंकों की ओर से सटही काउंटर खोलने, नेपाल के तराई इलाकों में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने, नियमित नेपाल से सांसद, विधायक, छात्र, महिला की टोली तथा भारत से इसी तरह की टोली को दोनों देश की सरकार नियमित भेजें ताकि दोनों देश की साझा संस्कृति, विकास, कृषि को नजदीक से जाना जा सके, भारत नेपाल सीमा पर जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारियों का संयुक्त रूप से भारत नेपाल मैत्री समिति बनाई जाए ताकि यह समिति सीमा पर होने वाले छोटे-छोटे विवादों के निपटारे में सरकार का सहयोग करें, इससे सीमा पर सौहार्द मजबूत रहेगा
सहित कई मांगे यहां पर लोगों ने रखी। मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी की ओर से जन भागीदारी से आयोजित इस कार्यक्रम का व्यापक प्रभाव देखा गया । स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक मंडल के पत्रकारों को बधाई दी ।
आम नागरिकों की प्रतिक्रिया रही कि इस तरह का आयोजन नियमित रूप से जिस तरह से मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी से जुड़े पत्रकार कर रहे हैं उसी तरह से भारत नेपाल सरकारों को भी कराना चाहिए जिसमें पत्रकार, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठन के लोग हिस्सा ले। इससे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी संस्कृति वह बेटी रोटी का रिश्ता मजबूत रहेगा। नेपाल भारत मैत्री संवाद में नेपाल के परसा रोहतहट, धनुष के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर , वैशाली, शिवहर ,सीतामढ़ी जिले के बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए तथा भारत नेपाल रिश्ते की मजबूती को लेकर नियमित पहल करने का संकल्प लिया । इससे पहले नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन में भारत नेपाल मैत्री संवाद का आयोजन हुआ था जो काफी सफल रहा है। उसके बाद यह गौर का आयोजन हुआ जिसकी लोगों ने काफी सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें