मूज़फ्फरपुर ,बिहार
एंकर :- सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र मे पिछले दिनो ट्रिपल सामूहिक दुष्कर्म और एक पीड़िता कि हत्या को लेकर राजद द्वारा श्रधांजलि सभा क़ा आयोजन किया गया , राजद जिला प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव के अगुवायी मे सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने श्रधांजलि सभा मे भाग लिया , सदर बजार के लोहिया चौक पर कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर रेप पीड़िता मृतक़ा को श्रधांजलि दी इस दौरान लव यादव ने कहा कि वे मांग करते हैं कि पीड़िता को न्याय मिले और जो भी दोषी हैं उनके विरुध्द भी कड़ी कर्रवाई हो .साथ ही इस मामले मे उदसीनता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुध्द भी कर्रवाई हो .
बाईट --लव यादव , राजद जिला प्रवक्ता .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें