इनौस प्रखंड समिति पूसा ने बैठक कर लिया , कई महत्वपूर्ण निर्णय ।

समस्तीपुर पूसा इनौस प्रखण्ड कमिटी की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय। 
प्रखण्ड के दक्षिण हरपुर के गढिया चौक निवासी कामरेड लक्षमण महतो के निवास स्थान पर इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी की बैठक इनौस प्रखंड सचिव कामरेड दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता व इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा,जिला कमिटी की बैठक से लिए गए फैसले को लागू करने, पंचायत स्तर पर इनौस की सदस्यता चलाकर पंचायत सम्मेलन करने, पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने, बिजली की आँख मिचौनी का खेल के खिलाफ आंदोलन करने , प्रवासी मजदूर सहित लॉक डाउन में बेरोज़गार हुए छात्र - नौजवानों को गुजारा भत्ता 10 हजार रुपये व प्रत्येक व्यक्ति 10 किग्रा राशन छ:माह तक देने, समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई तथा उपरोक्त मुद्दे पर आम जनता को गोलबंद करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला लिया गया। बैठक में इनौस प्रखंड सह सचिव कृष्ण कुमार, सुरेश शर्मा,राम नाथ सिंह रतनेश कुमार, मनोज कुमार राय, सुरेश कुमार राय, सुनील कुमार सिंह, रंजीत कुमार झा, रामाधार महतो, राजीव कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सुख देव सहनी, भूपन तिवारी रामबली साह, राजो देवी, लक्ष्मी साह, समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना - अपना विचार व्यक्त किया।
भवदीय :दिनेश कुमार सिंह इनौस प्रखंड सचिव पूसा।

                           संवाददाता :-   राधे कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें