समस्तीपुर , पूसा दिनांक 10 अगस्त 2020 को, उमा पांडे महाविद्यालय पूसा में कॉलेज प्रशासन द्वारा अवैध रूप से इंटरमीडिएट नामांकन में ज्यादा पैसा लिया जा रहा था ।
विज्ञापन ............
Gen/obc साइंस छात्र के 1688 ₹ एवं Gen/obc आर्ट्स छात्र के 1422 ₹ लिया जा रहा था। वही मुख्यमंत्री का घोषणा है कि अंतरस्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक सभी वर्ग के छात्राएं एवं sc-st वर्ग के छात्र का निशुल्क नामांकन लेना है । फिर कॉलेज नामांकन शुल्क वसूल रही है। जो छात्र हित में न्याय उचित नहीं हैं । जबकि लॉकडाउन में अभिभावक एवं छात्रों का आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। वहीं छात्रसंघ सदस्य एवं छात्रनेता मौके पर पहुंचकर अवैध वसूली को बंद कराते हुए कॉलेज प्रशासन से वार्ता किया।
Gen/obc साइंस छात्र के 1688 ₹ एवं Gen/obc आर्ट्स छात्र के 1422 ₹ लिया जा रहा था। वही मुख्यमंत्री का घोषणा है कि अंतरस्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक सभी वर्ग के छात्राएं एवं sc-st वर्ग के छात्र का निशुल्क नामांकन लेना है । फिर कॉलेज नामांकन शुल्क वसूल रही है। जो छात्र हित में न्याय उचित नहीं हैं । जबकि लॉकडाउन में अभिभावक एवं छात्रों का आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। वहीं छात्रसंघ सदस्य एवं छात्रनेता मौके पर पहुंचकर अवैध वसूली को बंद कराते हुए कॉलेज प्रशासन से वार्ता किया।
विज्ञापन .........
वार्ता करने के बाद gen/obc साइंस छात्र का 903 ₹ एवं gen/obc आर्ट्स छात्र का 760 ₹ एवं sc-st छात्र एवं सभी वर्ग के छात्रा का नामांकन शुल्क फ्री किया गया वहीं छात्रसंघ द्वारा *MAY I HELP YOU* का डेक्स लगाया गया जिससे सभी छात्र-छात्राओं को कोई समस्या ना हो।
वार्ता करने के बाद gen/obc साइंस छात्र का 903 ₹ एवं gen/obc आर्ट्स छात्र का 760 ₹ एवं sc-st छात्र एवं सभी वर्ग के छात्रा का नामांकन शुल्क फ्री किया गया वहीं छात्रसंघ द्वारा *MAY I HELP YOU* का डेक्स लगाया गया जिससे सभी छात्र-छात्राओं को कोई समस्या ना हो।
विज्ञापन .............
कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस को पालन करने के लिए भी आग्रह किया गया। वही आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा की इस बार के जीते हुए , सभी छात्रसंघ के सदस्य हमेशा छात्र-छात्राओंं के तत्पर रहते हैं ।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस को पालन करने के लिए भी आग्रह किया गया। वही आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा की इस बार के जीते हुए , सभी छात्रसंघ के सदस्य हमेशा छात्र-छात्राओंं के तत्पर रहते हैं ।
विज्ञापन ..............
मौके पर आइसा प्रखंड सचिव अजय कुमार कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन कुमार कोषाध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्यक्ष मनीष कुमार महाविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार,रिचा कुमारी छात्रनेता कुंदन कुमार,प्रवीण कुमार,सौरभ चौधरी,दिलीप राजा,प्रभास कुमार,राहुल कुमार मौजूद थे । रौशन कुमार (आइसा प्रखंड अध्यक्ष) ,पूसा समस्तीपुर
मौके पर आइसा प्रखंड सचिव अजय कुमार कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन कुमार कोषाध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्यक्ष मनीष कुमार महाविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार,रिचा कुमारी छात्रनेता कुंदन कुमार,प्रवीण कुमार,सौरभ चौधरी,दिलीप राजा,प्रभास कुमार,राहुल कुमार मौजूद थे । रौशन कुमार (आइसा प्रखंड अध्यक्ष) ,पूसा समस्तीपुर
संवाददाता :- राधे कुमार
( पूसा , समस्तीपुर )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें