मोतिहारी ........ .
प्रवीण कुमार पिता दरोगा महतो घर राजवाड़ा हलिमपुर के है बताया जाता है कि प्रवीण कुमार व उनके घर वाले सभी मिलकर प्रवीण कुमार के पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । 12 दिसंबर के रात में ही मार कर प्रवीण कुमार ने अपने पत्नी का शव लेकर मोतिहारी के सागर चुरामन में अपने नाना लंगड़ महतो के घर पे लाकर जलाया । शव पूरीतरह जला भी नही था , तब तक गांव वाले को पता चलने के कारण आधजले शव को आनन फानन में दफना दिया । 14 दिसंबर को शाम 7 बजे के करीब साहेबगंज थाना केसरिया थाना समेत कई थाने की पुलिस के मौजूदगी में आधी जली बॉडी (शव) बरामद किया गया । शव को मोतिहारी शदर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक का पति प्रवीण कुमार और उनके सभी घर वाले फरार है । पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हैं ।
मोतिहारी संवाददाता जितेश श्रीवास्तव
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें