बिहार में संक्रमण आई कमी,लेकिन मुज़फ्फरपुर में बढ़ रहे संक्रमण के केस ।

बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से कम होता दिख रहा हैं.वही कुछ जिलों में पहले के मुताबिक संक्रमक के केस बढ़े है,हलाकि राज्य में बहुत जिले में रोजाना नए केसों में कमी आई है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 375 नए मामले सामने आए. बिहार में अब तक 4442 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या 44907 पहुंच गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बेगूसरय में 197, मुजफ्फरपुर में 404, जबकि मुज़फ़्फ़रपुर सबसे कम 157 रहा है,इस महीने के सबसे कम केस,जिसके अनुसार संक्रमण में कमी के बजाय तेजी देखनो को मिल रहा है ।हलाकि बहुत जिलो में तेजी से संक्रमण दर घट रहा है नलंदा में 100, पटना में 725, समस्तीपुर में 216, वैशाली में 117, पश्चिमी चंपारण में 133 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सरकार के द्वारा लगाया गया लॉकडाउन का निर्णय काफी सही साबित हो रहा हैं.

अररिया में 116,

अरवल में 36,

औरंगाबाद में 57,

बांका में 36,

बेगूसरय में 197,

भागलपुर में 90,

भोजपुर में 78,

बक्सर में 49,

दरभंगा में 82,

पूर्वी चंपारण में 122,

गया में 190,

गोपालगंज में 145,

जमुई में 20,

जहानाबाद में 37,

कैमूर में 18,

कटिहार में 185,

खगड़िया में 59,

किशनगंज में 77,

लखीसराय में 15,

मधेपुरा में 70,

मधुबनी में 119,

मुंगेर में 114,

मुजफ्फरपुर में 404,

नालंदा में 100,

नवादा में 52,

पटना में 725,

पूर्णिया में 155,

रोहतास में 18,

सहरसा में 87,

समस्तीपुर में 216,

सारण में 73,

शेखपुरा में 7,

शिवहर में 39,

सीतामढ़ी में 54,

सीवान में 125,

सुपौल में 131,

वैशाली में 117,

पश्चिमी चंपारण में 133.

                    रिपोर्ट-प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें