अमेरिकी विवि के कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को पार्टनरशिप सर्टिफिकेट जारी करके भारतीय छात्रों को पहुंचाया विशेष लाभ।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में पढ़ रहे छात्र -छात्राओं को उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से डुअल डिग्री और डुअल सर्टिफेकेशन के साथ गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी (CIDVU) यूएसए के एग्जीक्यूटिव वीसी प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Executive Vice Chancellor Prof. Dr.  V N Maurya) ने अवगत कराया कि भारतीय छात्रों को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से उक्त विशेष लाभ दिलाने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ( Vice Chancellor Prof. Dr. Mukesh Pandey), अकेडमिक एवं रिसर्च सेल के डायरेक्टर प्रो. एस. पी. सिंह (Academic & Research Director Prof. Dr. S.P. Singh) समेत भिन्न - भिन्न संकायाध्यक्षों का विशेष योगदान रहा है।अमेरिका चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, यूएसए के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) विश्व नाथ मौर्य ने विगत सितंबर  2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के साथ तीन अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू एग्रीमेंट होने के उपरांत दिनांक 24 सितंबर 2022 को चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी डेलाबारे, यूएसए; क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल, सांता क्रुज, अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) और वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड आर्ट्स, डेलाबारे, यूएसए  तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की ओर से विशिष्ट कुलपति प्रो विश्व नाथ मौर्य  (Distinguished Vice Chancellor Prof .Dr. Vishwa Nath Maurya) के द्वारा पार्टनरशिप सर्टिफिकेट निर्गत होकर रिसीव करा दिया गया ।

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य ने वर्तमान तकनीकी युग में वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षा और शोध में संवर्धन के लिए इंटरनेशनल कोलाबोरेशन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में यूजीसी ,नई दिल्ली के बंगलौर स्थित नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) ,भारत सरकार द्वारा एक्रेडिटेड देश भगत विश्वविद्याल (DBU) मंडी गोबिंदगढ़ ,पंजाब के साथ वाइस प्रेसिडेंट प्रो हर्ष सदावर्ती (Vice President Prof. Dr. Harsh Sadawarti) के पहल करने पर चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलाबारे, यूएसए के बीच एमओयू कॉन्ट्रैक्ट हुआ है और डीबीयू पंजाब को भी अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वी.एन.मेरी के द्वारा शीघ्र ही पार्टनरशिप सर्टिफिकेट निर्गत कर दिया जायेगा। अक्टूबर माह के विगत दस दिनों में आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, मध्य प्रदेश (ITM univerdity Gwalior,, M.P), जीआईआईएम यूएसए (GIIM, USA) एवं यूके के संगठनों द्वारा एमएयू एग्रीमेंट का प्रस्ताव आया है जिसमें आगामी नवम्बर माह तक अंतिम रूप से निस्तारित किए जाने का प्लान है। और इस कारण से कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य की व्यस्तता बढ़ी हुई है। कुलपति प्रो.मौर्य ने बताया कि उक्त सभी संस्थानों के एमओयू प्रस्तावों पर समीक्षा की जा रही है और आगामी माह तक सभी औपचारिकताएं पुरी की जायेगी।

                              टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें