प्रेस विज्ञप्ति संख्या-3 aa

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-3        पोषण माह-2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जीविका,आई सी डी एस ,शिक्षा, कल्याण ,कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से  लोगो को पोषण को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका/सहायिका के माध्यम से और जीविका के ग्राम संगठनों के लाखों दीदियों के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत आम-आवाम को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की समावेशी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। पूरे जिले के सभी प्रखण्डो मे लगातार रैलियां निकली जा रही है । एल एस और सेविकाओं द्वारा सही पोषण,देश रौशन समझदारी दिखाएं और कुपोषण भगाएं"*  आदि आकर्षक स्लोगनयुक्त तख्तियों के साथ नारे लगाते हए रैलियां निकाली जा रही हैं।पोषण- गीत गाये जा रहे हैं और बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है। मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से पोषक पदार्थो और पोषण के महत्व को बताया जा रहा है।डोर टू डोर  संपर्क कर डायरिया ,डेंगू और चमकी बुखार से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न माध्यमो से लोगो को बच्चो में सही पोषण एवं सम्पूर्ण टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।पोषण के लिए स्तनपान के महत्व तथा गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से बचने के उपायों की जानकारी भी मुहैया कराई जा रही है।पोषण मेला का आयोजन कर हरी सब्जियों, मौसमी फलों और पौष्टिक आहारों को प्रदर्शित करते हुए सही पोषण के लिए उसकी अहमियत की जानकारी दी जा रही है। सस्ते और सुलभ खाद्द पदार्थो से भी कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है,इस बाबत भी जानकारी दी जा रही है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष स्वयं इस अभियान को मॉनिटर कर रहे है लिहाजा विभिन्न विभागों द्वारा पोषण अभियान को धरातल पर उतारने की कवायद लगातार की जा रही है। वही डीपीओ आई सी डीएस ने बताया किआने वाले दिनों में जागरूकता कार्यक्रम को और गति दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें