शैक्षणिक संस्थानों की बदहाली को लेकर जदयू नेता भूषण कुमार ने सरकार को आइना दिखाया ।

साहेबगंज(मुजफ्फरपुर)शैक्षणिक संस्थानों की बदहाली व शिक्षकों की समस्याओं के निदान को लेकर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अबतक कोई रचनात्मक कार्य नहीं किया है.इस कारण शिक्षा व शिक्षकों की हालत दयनीय है.ये बातें तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भूषण कुमार झा ने कही.वे विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों से संपर्क करने के बाद वैद्यनाथपुर  शिवमंदिर प्रांगण में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे.।
उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने पर वे क्षेत्र विकास कोष की राशि की लूट-खसोट नहीं होने देंगे. शैक्षणिक भवनों का निर्माण कार्य शिक्षकों की कमिटि बनाकर कराएंगे,साथ ही अपना पूरा वेतन व भत्ता शिक्षकों के कल्याण कार्य में खर्च करेंगें.उन्होंने शिक्षकों के लिए जीवन बीमा के रुप में 25 लाख रुपये व स्वास्थ्य बीमा के रुप में 10 लाख रुपये निर्धारित करने की मांग की.
वही अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश प्रधान महासचिव साहू भूपाल भारती ने वित्त रहित शैक्षणिक संस्थानों की संबद्धता बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि वित्त रहित संस्थाओं के शिक्षकों की हालत पूरी तरह दयनीय है.समान काम के लिए समान वेतन के शिक्षकों की मांग का उन्होंने पुरजोर समर्थन किया व इसके पक्ष में सड़क से सदन तक ब्यापक रुप से आंदोलन चलाने की बात कही।इस अवसर पर डॉ रमेश कुमार यादव,रुपेश कुमार, विनोद कुमार,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें