कुख्यात विकाश झा दिल्ली से गिरफ़्तार।

बिहार एसटीएफ व दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की एक संयुक्त कार्रवाई में दबोचा गया कुख्यात विकास झा दिल्ली से।

बिहार एसटीएफ को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है जब  सीतामढ़ी जिला का रहने वाले कुख्यात बदमाश जिसके ऊपर दरभंगा में हुए इंजीनियर डबल मर्डर का आरोपी को दबोच लिया गया।बता दें कि यह सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी विकाश झा उर्फ कालिया को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।गौरतलब है कि भागलपुर में अस्पताल से ईलाज के दौरान फरार होने के बाद विकास झा दिल्ली में ही अपनी एक मासूका के साथ रह रहा था और ठिकाना को बदल बदल कर रह रहा था।दिल्ली की स्पेशल टीम के द्वरा कुख्यात की मासूका के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है।वहीं विकास पर सीतामढ़ी दरभंगा मधुबनी शिवहर में कई मामले पहले से ही दर्ज है।
गौरतलब है कि बीते 26 दिसंबर 2015 को दरभंगा जिला के ही बहेड़ी थाना क्षेत्र के मवि शिवराम के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एसएच-88 का ही निर्माण करा रही सी एंड सी/ बीएससी ज्वाइंट वेंचर कंपनी के अभियंता मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार को AK -56 से भून डाला जिसकी मौके पर मौत हो थी और ताबड़तोड़ गोलियों की तरतराहट से पूरा इलाका थर्रा उठा।बता दें इस घटना को अंजाम देने के बाद इन क्षेत्रों में पैठ बना चुके शातिर अपराधी मुकेश पाठक और विकास झा जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें