बधाई देते हुए छात्र नेता संकेत मिश्रा ने कहा कि पंकज सर पूर्व से ही छात्रों के प्रति विश्वविद्यालय में सक्रिय रहे हैं तथा हमेशा ही छात्रों के मदद् को तैयार रहते है,वे इतिहास के जाने-माने विद्वान हैं उनके प्राचार्य बनने से जे एस कॉलेज चंदौली का निश्चित ही विकास होगा,
साथ ही साथ वहां शैक्षणिक माहौल व पठन-पाठन सुचारू रूप से चलेगा,
बधाई देने वालों में बेलसंड यूथ क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संयोजक मोहम्मद तबरेज, बेलसंड नगर परिषद के अध्यक्ष रणधीर कुमार, बेलसंड प्रमुख पुत्र दीपक कुमार, कॉलेज के कर्मचारी अभिषेक कुमार, चंदन मिश्रा, मोहम्मद जिबरैल, रुदल साह, कंसार पंचायत के मुखिया जितेंद्र झा,डुमरा नुनौरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज सिंह, भाजपा नेता पवन उपमन्यु, प्रवीण झा समेत सभी ने उन्हें बधाई दी है।
भवदीय
संकेत मिश्रा
अध्यक्ष
छात्र परिषद बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें