दीपक कुमार।
मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी कानतेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार की देर रात बोचहा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य बेहतर पुलिसिंग और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि ड्यूटी, गश्ती व्यवस्था और लंबित कांडों की समीक्षा की। निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
।निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।बेहतर पुलिसिंग एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना की सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि ड्यूटी, गश्ती व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण तथा लंबित कांडों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सतर्कता एवं अनुशासन बनाए रखने तथा जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अचानक देर रात्रि में एसपी के निरीक्षण से बोचहा थाना के पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कम्प मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें