अजित कुमार का ब्यान कहा देश के लिए बड़ा मुद्दा बेकारी और बेरोजगारी ।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अभी देश के लिए जम्मू और कश्मीर से भी बड़ा मुद्दा बढ़ती हुई बेरोजगारी व बेकारी।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने और लोगो की समस्याओं को लेकर लगातार प्रयास करने वाले पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि फिलहाल इस देश के लिए बड़ी कश्मीर से भी बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी व बेकारी लेकिन जो स्थिति बन रही है लगता है कि यह मुद्दा केंद्र के प्राथमिकता से  गायब हो गया।केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि इस मुल्क में लगातार बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो रही है और यदि समय रहते सरकार इस मुद्दे को कश्मीर की तरह अपने प्राथमिकता में लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में बेरोजगारी तो बढ़ेगा ही देश आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर हो जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र के द्वारा अब सभी सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किए जाने के साथ ही रोजगार का अवसर घटने से देश का युवा वर्ग  काफी चिंतित व परेशान है।ऐसे हालात में अब नौजवानों से अपने हौसला को बुलंद कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने का अपील करते हुए कहा कि वे अपनी योग्यता का भरपूर उपयोग कर  अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास करें निश्चित रूप से आप आत्मनिर्भर बनेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें