असम राज्य की सरकार का बड़ा फैसला, दो से ज्यादा बच्चों पर सरकारी नौकरी नहीं ।

दो से ज्यादा बच्चों पर सरकारी नौकरी नहीं
जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।असम की सर्वानंद सोनोवाल सरकार ने फैसला किया है कि 1 जनवरी 2021 से उन व्यक्तियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं।असम कैबिनेट की एक अहम बैठक में ये फैसला लिया गया।बता दें कि सितंबर 2017 में असम विधानसभा ने जनसंख्या और महिला सशक्तिकरण नीति को पास किया था।इस नीति के तहत सरकारी नौकरी के वे आवेदक जिनके दो बच्चे हैं वे ही नौकरी के लिए योग्य होंगे इसके अलावा मौजूदा इस सरकारी कर्मचारियों को भी सख्ती से दो बच्चों की नीति का पालन करना था।असम सरकार ने इसी नीति के तहत उक्त निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें