" मुज़फ़्फ़रपुर,, काँटी,पूर्व मंत्री अजित कुमार एवं अधिकारियों ने किया छठ घाटों का निरक्षण ।

मुज़फ़्फ़रपुर,काँटी
 मधुबन छठ घाट का निरीक्षण करते अधिकारी व पूर्व मंत्री
काँटी 28 अक्टूबर । कांटी थर्मल पावर के छाई व गंदा पानी से क्षतिग्रस्त मधुबन मानसरोवर पोखर का निरीक्षण सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी, थर्मल पावर के अधिकारी एवं पूर्व मंत्री ने किया
 इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने थर्मल पावर के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि आप छठ पूजा के पूर्व इस पोखर को छठ व्रतियों के पूजा करने के लायक हर हालत में बनाएं। ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन  इस मामले को लेकर काफी सजग है, मैं  अपने अधिकारियों के साथ पुण: छठ पूजा से एक रोज पूर्व इस पोखर का निरीक्षण करूंगा । आप   काम में कोई कोताही न हो इस पर पूरी नजर रखें।
मौके पर वरीय उप समाहर्ता रेनू कुमारी, अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार भारती, एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक वी के शर्मा, सीनियर मैनेजर महताब आलम, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ,शंभू शाह, संजीत महाजन, मनमोहन सिंह, उमेश राय ,भूषण महतो, अनिल चैधरी ,अखिलेश राय, पुन्नू राय आदि ग्रामीण भी मौजूद थे।
                            संवाददाता -: अभिषेक मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें