अभय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मुज़फ्फरपुर के अहियापुर थाना अंतर्गत नाज़िरपुर मुहल्ले के रहने वाली युवती खुशबू को दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने के बाद युवती को ज़िंदा जलायी गई ।मुज़फ्फरपुर के एस के ऐम सी एच् के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।बेहतर इलाज के लिए यूवती को पटना भेजा गया।पर यूवती की स्थिति अच्छी नही है।इसी को लेकर जगह जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है।बेहतर इलाज के लिए आज मूज़फ्फरपुर समाहरणालय के समक्ष तमाम वर्ग के लोगो ने विरोध किया।वही समाजिक कार्यकर्ता अमर भी ने कहा कि इन दिनों लगातार अपराध की घटना हो रही है।खुशबू पटना में मौत से झूझ रही है,तमाम अपराधी तत्व हावी है,घर से निकलना मुश्किल है।सरकार से मांग किया है कि विधि व्यवस्था ठीक किया जाय।यह आंदोलन चरण वध चलता रहेगा।खुशबू को वेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाए।समुचित इलाज कराया जाए ताकि वह बच सके और उसके परिवार वालो को पचीस लाख मुआबजा दिया जाय।
बाइट :- अमर भाई, समाजिक कार्यकर्ता
मुज़फ्फरपुर के अहियापुर थाना अंतर्गत नाज़िरपुर मुहल्ले के रहने वाली युवती खुशबू को दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने के बाद युवती को ज़िंदा जलायी गई ।मुज़फ्फरपुर के एस के ऐम सी एच् के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।बेहतर इलाज के लिए यूवती को पटना भेजा गया।पर यूवती की स्थिति अच्छी नही है।इसी को लेकर जगह जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है।बेहतर इलाज के लिए आज मूज़फ्फरपुर समाहरणालय के समक्ष तमाम वर्ग के लोगो ने विरोध किया।वही समाजिक कार्यकर्ता अमर भी ने कहा कि इन दिनों लगातार अपराध की घटना हो रही है।खुशबू पटना में मौत से झूझ रही है,तमाम अपराधी तत्व हावी है,घर से निकलना मुश्किल है।सरकार से मांग किया है कि विधि व्यवस्था ठीक किया जाय।यह आंदोलन चरण वध चलता रहेगा।खुशबू को वेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाए।समुचित इलाज कराया जाए ताकि वह बच सके और उसके परिवार वालो को पचीस लाख मुआबजा दिया जाय।
बाइट :- अमर भाई, समाजिक कार्यकर्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें