मुज़फ़्फ़रपुर, कांटी थाना अंतर्गत चार अपराधी गिरफ्तार ।

अभय कुमार श्रीवास्तव
मूज़फ्फरपुर
 गुप्त सूचना के आघार पर मूज़फ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत एन एच 28 के दक्षिण छपड़ा हाई स्कूल के पीछे धने लीची बगान में पांच- छः अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था।त्वरित करवाई करते हुए चार अपराधियो को पकड़ लिया।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिम मुज़फ्फरपुरपुर के नेतृत्व में छापेमारी चिन्हित लीची बगान का घेराबंदी कर किया।जिसमें चार अपराधियो को पकड़ लिया लिया गया और दो भागने में सफल हो गए।अपराधियो के पॉस से एक पेन पिस्टल,तीन देशी कट्टा 315 बोर का,तीन जिंदा कारतूस,चार मोबाइल,एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया।
बाइट :- जयंतकांत,एस एस पी मूज़फ्फरपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें