मुज़फ़्फ़रपुर, तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से हुई महिला की मौत, लोगों ने जमकर किया बवाल ।


 रविवार की देर शाम ज़िले के सदर थाना क्षेत्र में भगवानपुर बेरिया रोड में  एक अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से एक महिला कि मौत हो गई.घटना के  बाद स्थानीय लोगो का जमावड़ा लग गया। घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए
।आक्रोशित लोगों ने हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया.जिस कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.स्थानीय लोगो के द्वारा सदर पुलिस को सूचना दी गई.सूचना के आलोक पर सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुँचे. काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया। सदर थानाध्यक्ष मिथलेश झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है.मृत महिला ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र की निवासी है.शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें