मुज़फ़्फ़रपुर, आधे दर्जन कांडो में सलिप्ट5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे हतियार सहित कई समान जप्त।

अभय कुमार श्रीवास्तव
मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
 मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र से आधे दर्जन कांडों में संलिप्त पांच शातिर अपराधी को अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए अपराधियों को पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर परित कार्रवाई करते हुए हथियार सहित कई अन्य सामानों के साथ धर दबोचा है। मामले में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जिले के ही सरैया के गंडक कॉलोनी बिशनपुर में बरगद पेड़ के नीचे यह अपराध कर्मी मुमताज गिरोह के कुछ अपराध कर्मी अपराध करने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी किया गया जिसमें 5 अपराध कर्मी जो आधा दर्जन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार हुए अपराधी के पास से
3 देशी कट्टा
6 गोली 315 बोर का
2गोली12बोर का
1पीस गुप्ती
8मोटरसाइकिल
1अल्टो कार
2लैपटॉप
9मोबाइल
सामान बरामद किए गए हैं।वहीं कई अपराधी भागने में सफल हुए उनकी भी छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में शामिल सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा देवरिया थाना अध्यक्ष संजय स्वरूप सुनील कुमार पारु थाना अध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी और पारू देवरिया सशस्त्र सीमा बल।

बाइट :- जयंत कांत वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें