21अप्रैल भाजपा के युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की टीम ने 150 मास्को का वितरण युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी के नेतृत्व में शहर के मिठनपुरा,क्लब रोड और कल्याणी चौक पर किया गया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी ने कहा कि लॉक डाउन 2 में हमें ज्यादा सचेत रहना है ।
अगर हम सब अपने घर में रहें तो हम इसे मात दे देंगे । भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे ने कहा कि हम सोशल डिस्टैंसेस का पालन करें और बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी अपने घर से बाहर निकले ।मौके पर सिद्धार्थ कुमार ,संतोष रंजन,इप्सा पाठक सोनल वर्मा,रवि रंजन शुक्ला,योगेश टिंकू,.स्वाति कपूर बबीता निशांत ,साकेत शुभम,अमरेश विपुल आदि मौजूद थे।
अगर हम सब अपने घर में रहें तो हम इसे मात दे देंगे । भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे ने कहा कि हम सोशल डिस्टैंसेस का पालन करें और बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी अपने घर से बाहर निकले ।मौके पर सिद्धार्थ कुमार ,संतोष रंजन,इप्सा पाठक सोनल वर्मा,रवि रंजन शुक्ला,योगेश टिंकू,.स्वाति कपूर बबीता निशांत ,साकेत शुभम,अमरेश विपुल आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें