"मौर्य समाचार,, लॉक डाउन के दौरान जदयू महिला प्रकोष्ठ राशि खत्री ने जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री कि वितरण ।

       
           गरीब व असहायों की सेवा ही परम कर्तव्य: राशि खत्री
 मंगलवार को जिला जद यू की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राशि खत्री के नेतृत्व मे वार्ड 36,37,46 व 48 के जरूरतमंद लोगो के बीच खाने -पीने की सामाग्री व मास्क आदि का वितरण किया गया। इस दौरान राशि खत्री ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न आपात समय मे सभी संपन्न लोगों को आगे बढ़कर गरीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।
           यही सबसे बड़ी देशभक्ति व पुण्य का काम है। मौके पर जद यू जिला सचिव अभिषेक सिंह, महानगर प्रधान महासचिव  रजनीश कुमार,सचिव डाॅक्टर राजेश रंजन, बूथ सचिव ओमप्रकाश मिश्रा व कादम्बिनी ठाकुर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी के आहवाहन पर जिले भर मे पार्टी के समर्पित सिपाही लोगों की सेवा मे लगातार जुटे हुए है। साथ ही जिला कार्यालय की ओर से कम्यूनिटी किचन चलाया जा रहा है।ताकि कोई भी भूखा ना रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें