वर्षापात व ओलावृष्टि जैसे आपदा से सर्वाधिक पंचायतों में भारी नुकसान हुआ है ,बिहार सरकार की ओर से मदद के साथ साथ जनता दल यूनाइटेड , मुज़फ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी जी के नेतृव में जरूरतमंदों को चिन्हहित कर कई पंचायतों के पीड़ित परिवारों को छत ढकने को प्लास्टिक और खाने को कच्चा अनाज का वितरण किया जा रहा है ।
इस कार्य मे मुख्य रूप से रंजीत सहनी जी
के साथ साथ ,जिलाउपाध्यक्ष अनुपम कुमार जी , कोषाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल जी, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती राशि खत्री ,महासचिव अभिषेक सिंह ,महानगर प्रधानमसचिव रजनीश जी ,सचिव सुनील चौधरी , विक्रांत जी आदि कई कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य मे लगे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें