पटना, राजद नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बिहारी मजदूरों को लाने के लिए ,नीतीश सरकार को 50 ट्रेनों का खर्च देने का किया ऐलान ।

पटना कांग्रेस के तर्ज पर 'राजद, ने भी प्रवासी भारतीयों को उनके घर पहुंचाने को लेकर अहम फैसला लिया है। विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि, संकट की घड़ी में जो प्रवासी मजदूर अपने दो वक्त का खाना नहीं जुटा पा रहे हैं। खुद ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं । ऐसे में उन से किराया लेना ठीक नहीं है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस पर सवााल उठाए । एवं उन्होंने प्रवासियों को लाने के लिए ट्रेन का खर्च काँग्रेस कमेटी की ओर से देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ऐलान किया है। की , राष्ट्रीय जनता दल, बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन का किराया देने के लिए तैयार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम गरीब बिहारी मजदूरों की तरफ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया, इन असमर्थ  नीतीश सरकार को को देंगे । उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले 5 दिनों में ट्रेन का बंदोबस्त करें । पार्टी उसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर कर देगी। गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार ट्रेन का प्रबंध राज्य सरकार को ही करना है । इसलिए हम नीतिश सरकार से आग्रह करते हैं । कि हमारे गरीब मजदूर भाइयों से किराया नहीं ले। वह पहले से ही लाचारी में फसे हुए हैं। इसलिए इन गरीब, मजदूरों को और परेशानी में डालना ठीक नही है । क्योंकि बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी शुरुआती 50 ट्रेनों का किराया, अपने पार्टी की ओर से वहन करने के लिए तैयार है । राजद गरीबों को लाने के लिए किराय की राशि राज्य सरकार को चेक के माध्यम से जब सरकार कहेगी तब सौंप देगी ।
                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें