मुजफ्फरपुर, तीन मरीजों ने और कोरोना को पराजित किया। कोरोना को पराजित करने वाले 9 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर ।

मुजफ्फरपुर,  तीन और मरीजो ने कोरोना के विरुद्ध जीती जंग। आज हुए डिसचार्ज, 11 मई को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिनमें से दो बोचहां  और एक मड़वन से संबंधित है । उक्त तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा था। तीनों मरीज कल प्रथम जांच के बाद नेगेटिव पाए गए थे।इसके पूर्व 06 और पुनः तीन कुल 9 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इस तरह कुल 09 कोरोना  पॉजिटिव  मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जंग में फतह हासिल की है। कल जिनके जांच नेगिटिव आये थे उन तीनों मरीजों को आज उनके घर होम कोरोनटाइन के लिए भेज दिया गया। इस तरह से जिले में कुल 9 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं । कोविड-19 से सम्बंधित अभी तक कुल 1430 सैम्पल कलेक्ट किया गया है।उनमें से  1238 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है जबकि 31 पॉजिटिव मरीज मिले है। 161 का रिपोर्ट अवेटेड है। जो positive मरीज मिले हैं  उनमें से बंदरा- 07,बोचहां-06 मुसहरी- 06,  मड़वन- 3 , मुरौल- 03 ,पारू-02 ,मोतीपुर-01 कुढ़नी-01,सकरा-01 एवं मीनापुर 01 हैं।कुल एक्टिव केस 22 जबकिं 09 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।रिकवरी रेट अभी 29% है । जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किए गए मरीजों की चिकित्सा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है तथा आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी स्वयं भी हालात पर नजर रखे हुए हैं एवं उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं  ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें