मुजफ्फरपुर, दिनांक 21 मई 2020 को छात्र परिषद बिहार के अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने B•R•A•B.U. के नवनियुक्त कुलसचिव से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी एवं उनका स्वागत किया,
बधाई देने के साथ संकेत मिश्रा ने मांग किया कि स्नातक पार्ट 2, पार्ट वन का रिजल्ट पूर्व में आ चुका है जिसे छात्र अपने घर में बैठकर स्नातक पार्ट 3 का तैयारी कर रहे हैं लॉक डाउन के कारण सत्र विलंब होते जा रहा है ऐसे में सभी सफल छात्रों से part3 की फॉर्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए
और ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र जारी किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनकी परीक्षाएं शीघ्र ली जाए जिससे छात्र अपना भविष्य बनाने में सफल होंगे,
और ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र जारी किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनकी परीक्षाएं शीघ्र ली जाए जिससे छात्र अपना भविष्य बनाने में सफल होंगे,
इस पर कुलसचिव ने कहा कि जल्द ही इस पर विचार होगी वैसे राज भवन का जैसा गाइडलाइन आएगा वैसा फॉलो किया जाएगा विशेष रूप से छात्रों के भविष्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा और और भी चीजों में ऑनलाइन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रही है जिसे शीघ्र बताया जाएगा, बधाई देने वालों में अवनीश कुमार मनोज झा थे।
संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें