मौर्य समाचार , मुजफ्फरपुर 20 जुलाई से 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट , घर से बाहर अनावश्यक नही निकले ।।

मुजफ्फरपुर , शहरवासी अगले 24 घंटे तक अपने घरों में ही रहे, बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकले : डी•एम• ।
नगर निगम द्वारा पूरी तत्परता के साथ पानी निकासी को सुनिश्चित करने को लेकर की जा रही है कवायद ।
विज्ञापन .........
पिछले 24 घंटों में(20 जुलाई , प्रातः 8.30 तक) शहर में लगभग डेढ़ सौ मिली मीटर बारिश हुई है। आज 8.30 के बाद भी लगभग 40 मिली मीटर वर्षा हुई है।मुशहरी अंचल में तो 172 mm बारिश हुई है। इसके  परिणाम स्वरूप  जल-जमाव की समस्या सामने आई है। बूढ़ी गंडक नदी का वाटर लेवल भी ऊपर है अतः नेचुरल ग्रेविटी के साथ पानी नहीं जा पा रहा है।पानी को पम्प आउट किया जा रहा है।बाकी नालों से पानी का बहाव सही है।
विज्ञापन .........
नगर निगम द्वारा दस अंचलों में टीम लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है।सभी टीमो द्वारा पानी निकासी हेतु पूरी  तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। 
विज्ञापन ............

भारी बारिश से  जहां भी जल-जमाव की समस्याएं आई है वहां नगर निगम के द्वारा जेसीबी एवं फोकलेन के माध्यम से पानी के बहाव को  निकासी हेतु सुनिश्चित किया जा रहा है ।
विज्ञापन  ........
बारिश रुकने के बाद पानी निकलने में 8 से 10 घंटे लग जाते हैं।जिलधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि, अगले 24 घंटे तक अपने घरों में ही रहे। बहुत आवश्यकता हो तभी बाहर निकले पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अफवाहों से बचें।

                           संवाद श्रोत :- मौर्य समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें