मुजफ्फरपुर , बर्षात से हुये फसल छती का आकलन कर किसानों को जल्द मुआवजा , एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था अबिलम्ब करे सरकार : विजय कुमार

उक्त बातें परिवर्तनकारी जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पारू विधानसभा के भावी प्रत्याशी - विजय कुमार ने प्रखंड के बसंतपुर दक्षिणी पंचायत  के ,कई वार्ड सहित सरैया और पारू के सैकड़ों गांव भीषण बारिश से तबाह हो गया है । वहीआम लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने से लोगों का जीना मुहाल हो गया किसान मजदूरों के कर्ज लेकर किया गया फसल पूर्णता बर्बाद हो गया ।
विज्ञापन .......
दौरा से लौटने के पश्चात अंचल कार्यालय पहुंचा मौके पर उपस्थित , अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल दास को लिखित आवेदन दिया । जिसमें उन्होंने मांग किया कि , सरैया और पारु के अंचल अधिकारी प्रभावित गांव का आकलन कर जरूरतमंद परिवारों को राहत मुहैया करावे ।
विज्ञापन .........
वही गांव में पानी लगने से ढेर सारे मां बहनों को शौच जाने में काफी परेशानी हो रही है । वैसी स्थिति में चलंत शौचालय की व्यवस्था कराई जाए । और भारी बारिश से बर्बाद फसलों का आकलन करा कर , किसानों को अभिलंब मुआवजा दिया जाए ।
विज्ञापन ......…
अन्यथा , किसान मजदूरों को गोल बंद कर , परिवर्तनकारी जन संघर्ष मोर्चा , जन आंदोलन करने को विवश होगी ।
विज्ञापन .........
मौके पर मोर्चा के नेता धीरज पाठक पारू प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार परिवर्तनकारी गोपीधनवत सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू ओझा टुल्लू सिंह कुणाल सिंह मौजूद थे।

                               संवाददाता  :-  प्रेम शंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें