कटरा, बाढ़ राहत एवं फसल क्षति मुआवजा देने के नाम पर हो रही मोटी रकम की वसूली , शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा कोई कार्यवाई ।।

कटरा प्रखण्ड कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत धनौर  निवासी रामा शंकर सिंह ने जिलाधिकारी महोदय को लिखित आवेदन के माध्यम से दिए है ।
विज्ञापन .........
इनका आरोप है कि कृषि समन्वयक अपने दलालों के माध्यम से जो किसानों पैसा देता है , उसको गलत लाभ देकर  उससे मोटी रकम उगाही करवाते है ।
विज्ञापन ...........
और जो सही किसान है , उनको उचित लाभ नहीं दिया जाता है । जिलाधिकारी महोदय इनका मामला लोक शिकायत में भेज दिए है ,
विज्ञापन ..........
इनको लोक शिकायत से 12 अगस्त को सबूत के साथ अपना पक्ष रखने को कहा गया है । इनका कहना है कि जिला कृषि पदाधिकारी समेत सभी अधिकारी को लिखित रूप में शिकायत करने के बावजूद कोई न्याय की उम्मीद नहीं लगती है ।
विज्ञापन .........
जिलाधिकारी महोदय पर ही पूरा भरोसा है । उम्मीद है कि मेरे आवेदन पर कारवाई होंगी । अगर ऐसा नहीं होता है तो , सरकार और शाशन पर से लोगो का भरोसा उठ जाएगा ।
विज्ञापन ............
उक्त बातें रामाशंकर सिंह ने कहा , कटरा प्रखण्ड में बाढ़ अनुग्रह राशि में भारी अनियमितता की शिकायत आ रही है । कुछ पंचायतों में पिछले वर्ष की सूची के अनुसार राशि भेजी जा रही है । तो कुछ पंचायतों में नई सूची के अनुसार राशि भेजी जा रही है ।
विज्ञापन ...........
प्रखण्ड के लोगो में भारी आक्रोश है । लोगो का कहना है कि, अंचल अधिकारी और अंचल कर्मी के द्वारा मनमानी किया जा रहा हैं ।
विज्ञापन .............
किसके आदेश पर इस तरह की मनमानी हो रही है । इसकी जांच है होनी चाहिए तथा दोसी अधिकारी तथा कर्मी पर कारवाई होनी चाहिए । 

                            संवाददाता :-  शतेन्द्र कुमार 
                               ( कटरा , मुजफ्फरपुर )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें