बिहार में कोरोना का कहर जारी ; संक्रमितों की संख्या 82 हजार पार । देखिये आप अपने जिला का क्या है कोरोना रिपोर्ट ।।

मुजफ्फरपुर : जिला समेत पूरे बिहार प्रदेश में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है । दिनों-दिन बढ़ती जा रही कोरोना पोजिटिव की संख्या से आम अवाम भयाक्रांत है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे बिहार में 3,021 न‌ए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इस प्रकार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,741 हो गई है ।

विज्ञापन ............

   यहां आपको बता दें कि सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,पटना एक बार फिर से कोरोना पोजिटिव पाए जाने वाले जिले की सूची में सबसे ऊपर है । यहां सर्वाधिक 402 न‌ए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं, ।

वहीं अररिया में 36, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बांका में 39, बेगुसराय में 171, भागलपुर में 74, भोजपुर में 83, बक्सर में 169, दरभंगा में 45, पूर्वी चंपारण में 141, गया में 92, गोपालगंज में 64, जमुई में 17, जहानाबाद में 97, कैमूर में 21, कटिहार में 14, खगड़िया में 66, किशनगंज में 54,
विज्ञापन ...........
लखीसराय में 14, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 61, मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 114, नालंदा में 93, नवादा में 18, पूर्णिया में 67, रोहतास में 87, सहरसा में 96, समस्तीपुर में 116, सारण में 113, शेखपुरा में 70, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 26, सिवान में 56, सुपौल में 67, वैशाली में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 न‌ए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं । 
विज्ञापन ..........
 इसके अतिरिक्त दालखोला का एक व्यक्ति पूर्णिया में, देवघर और ओखला के 1-1 व्यक्ति पटना में और देवरिया का एक व्यक्ति सिवान में जांच में पोजिटिव पाए गए हैं । बहरहाल पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि से आम लोगों में दहशत व्याप्त है ।
विज्ञापन .............
वहीं दूसरी तरफ सरकार और जिला प्रशासन द्वारा  इस महामारी से बचाव हेतु किए जा रहे समस्त प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
विज्ञापन .............
वैसे इस तथ्य से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि सरकार द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों को आम लोगों का अपेक्षित सहयोग अभी तक नहीं मिल पाया हैं ।          

                   संवाददाता :-   कुन्दन कुमार

                      ( मुजफ्फरपुर, बिहार )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें