नीतीश सरकार पर भारी कोरोना महामारी ,, कोरोना से निपटने में फ्लॉप नीतीश कुमार का प्रशासनिक तंत्र ।।

बिहार में कोरोना की बेलगाम होती रफ़्तार ; 3,646 न‌ए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 71,794
विज्ञापन ..........
मुजफ्फरपुर : जिला समेत पूरे बिहार राज्य में कोरोना की बेलगाम होती जा रही रफ़्तार ने आम लोगों के मन में दहशत व्याप्त है । सरकार और जिला प्रशासन की तमाम घोषणाओं, दावों और किए जा रहे प्रयासों पर संक्रमण की बढ़ती संख्या ने पानी फेर दिया है । बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,646 न‌ए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं और इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 71,794 हो गई है ।
   स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना 566 मरीजों के साथ संक्रमण के मामले में आज भी सबसे ऊपर बना हुआ है,
विज्ञापन .........
वहीं अररिया में 82, अरवल में 39, औरंगाबाद में 47, बांका में 128, बेगुसराय में 96, भागलपुर में 124, भोजपुर में 75, बक्सर में 88, दरभंगा में 41, पूर्वी चंपारण में 188, गया में 87, गोपालगंज में 90, जमुई में 32, जहानाबाद में 53, कैमूर में 15, कटिहार में 211, खगड़िया में 40, किशनगंज में 23, लखीसराय में 48, मधेपुरा में 35,
विज्ञापन ..........
मधुबनी में 87, मुंगेर में 58, मुजफ्फरपुर में 109, नालंदा में 162, नवादा में 42, पूर्णिया में 104, रोहतास में 114, सहरसा में 81, समस्तीपुर में 105, सारण में 75, शेखपुरा में 86, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 113, सिवान में 60, सुपौल में 75, वैशाली में 125 और पश्चिमी चंपारण में 118 कोरोना के न‌ए संक्रमित पाए गए हैं 
विज्ञापन ........
बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी संक्रमित मरीजों को समय और स्थिति के अनुसार कोविड केयर सेंटर पर या फिर होम क्वारंटाइन करते हुए,
विज्ञापन ..........
निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनकी समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है साथ ही उनके काॅन्टेक्ट चेन की भी गहन तहकीकात की जा रही है ।
                  
                          संवाददाता  : -  कुन्दन कुमार
                                (मुजफ्फरपुर, बिहार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें