जनता के दरबार मे शीला कुमारी मीनापुर,अजीत कुमार सिंह बालू घाट , लीला शाही खबरा, रिंकू देवी बोचहां ,शिवजी राय वैशाली , शंकर गिरी खेमकरण पकड़ी सिवाय पट्टी, ज्योति कुमारी मुजफ्फरपुर, रामानंदन राय सकरा, अजय दास मुजफ्फरपुर ,नंदकिशोर सिंह सकरा, जय मंगल महतो मुजफ्फरपुर, जयप्रकाश , रवि कुमार सरैया जनता के दरबार में सुरेश प्रसाद सिंह मोतीपुर के अलावे सैंकड़ों लोग जनता के दरबार में पहुंचे।
ज्यादातर मामले वृद्धा पेंशन, भूमि विवाद ,पीएमजीपी लोन, जमीन का सीमांकन ,ट्राई साइकिल ,आयुष्मान कार्ड आईसीडीएस और आपदा प्रबंधन ,नल -जल,कन्या उत्थान ,वासगीत पर्चा से संबंधित थे ,भूमि विवाद ,अनुग्रह अनुदान,विधुत आपूर्ति इत्यादि से सम्बंधित थे।
संवाददाता, प्रेमशंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें