मुजफ्फरपुर , मोतीपुर जीविका स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार हेतु , आसानी से लोन उपलब्ध कराने को लेकर प्रभावशाली पहल ।।

मुजफ्फरपुर , दिनांक 22-02-2021 को जीविका कार्यालय मोतीपुर में जीविका स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण से ऋण उपल्बध करने हेतु वित्तीय समावेषण ' का कार्यक्रम किया गया ।  कार्यक्रम का उदघाटन जीविका के DPM अनीषा मैडम , संतोष कुमार चौधरी( M & E) शिवशंकर प्रसाद ( Manager M & E ) तथा मनोज कुमार ( BPM ) तथा ग्रामिण बैंक के शाखा प्रबंधकों के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक ,मोतीपुर, जसौली , कथैया, के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक के द्वारा 298 समूहों का कुल रु. 42600000 / - ( चार करोड़ छब्बीस लाख ) स्वीकृत किया गया । जीविका के DPM अनिशा  ने बताया कि ऋण का लाभ 298 समूहों के सदस्य को मिलेगा । तथा इन ऋण राशि का उपयोग समुह सदस्य अपने लिये स्वरोजगार हेतु करेंगी जिससे समुह सदस्यों के आमदनी तो बढ़ेगी तथा साथ ही गरीबी निवारण में बहुत ही सहयोग मिलेगा । इस कार्यक्रम में उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधकों ने स्वीकार किया कि बैंक के द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूहों को ऋण देने में ज्यादा रूची होती है क्योंकि ग्रामीण बैंकों की दशा पहले कि अपेक्षा ज्यादा अच्छी हुई है,जब से जीविका समुहों को ऋण दिया जा रहा है । इस र्कायक्रम में उपस्थित शिवशंकर प्रसाद Manager Micro Finance ने बताया कि समुहो को ऋण देने से समुह आर्थिक गतिविधि करने में सफल हो रहे है । मौके पर उपस्थित मनोज कुमार ( BPM ) ने बताया कि समुहों को असानी से ऋण उपलब्ध करने हेतु ग्रामीण बैंकों का सहयोग काफी अच्छा है । यह ऋण स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनायेंगी ।

                                       मौर्य ध्वज एक्सप्रेस 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें