अज्ञात युवक का शव बरामद ।




मोतिहारी:-
बिहार में इन दिनों लगातार लूट हत्या और रंगदारी जैसी घटनाए हो रही है,लेकिन प्रासन इसको लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रही है। शुक्रबार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सन सन फैल गई घटना घोड़ासहन के कसवालौखांन गाँव का है,जहां गाँव के ही तलाब किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ,युवक का शिनाख्त नही हो पाई है,जिसका उम्र 30-35 साल का है।युवक का शव देखने से लग रहा था कि किसी ने हत्या कर यहाँ फेक दिया है, मोतिहारी पुलिस ने बताया कि  शव की शिनाख्त नही हो पाई इसे जल्द ही शिनाख्त कर हत्या का कारण का पता लगाया जाएगा,पुलिस ने शव जो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

                   सोमेश्वर कुमार
              मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
                       हरसिद्धि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें