काजीमोहमदपुर:-टहीपुल स्थित सब्ज़ी मंडी में अनलॉक 2 में कपड़े की दुकान बंद कराने गए पुलिस टीम पर दुकानदार ने हमला कर दिया.जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को चोट लगी है.जिसके बाद मौके पर दल बल के साथ थानाध्यक्ष पहुंचकर मामले को शांत कराया.दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण कम होते देख सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया है कि सप्ताह में दुकानों को अल्टरनेट डे में खोलना है.लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानें आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खुल रही है।जिसके बाद उन दुकानों को बन्द कराने को लेकर कटहीपुल के समीप सब्जी मंडी में काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस पहुंची.लेकिन एक दुकानदार भड़क गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.उसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया.आनन फानन में मौके पर थानाध्यक्ष ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराया.पूरे मामले को लेकर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि दूकान बंद करने के लिए कहा गया तो दुकानदार उलझ गया और मारपीट करने लगा जिसमे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.वही दुकानदार ने बताया कि पुलिस ने आते ही कुछ बोलने के बजाए मारपीट करने लगी.जिससे हमलोगों को काफी चोट आई.जिसके बाद हमलोग भी आक्रोशित हो गए.साथ ही मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर करवाई हो।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें