जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल में 27 एवं 28 जनवरी को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन ड्रिल एवं जंबल मार्चपास्ट के साथ हुआ हुआ

जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेलकूद संपन्न lll
जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल में 27 एवं 28 जनवरी को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन  ड्रिल एवं जंबल मार्चपास्ट के साथ हुआ हुआ 
आज के मुख्य अतिथि शशि भूषण कुमार उपनिदेशक सांख्यिकी तिरहुत रेंज विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार साह क्रीड़ा सचिव बिहार विश्वविद्यालय, मृत्युंजय कुमार सिंह सचिव मुजफ्फरपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं सिस्टर अमूल्य प्राचार्य प्रभात तारा स्कूल थे अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार प्रशासिका कविता प्रसाद  साह , संयुक्त कार्यकारी निदेशक प्रीति रानी एवं प्राचार्य नीलम सिंह ने किया ।

आज हुए प्रतियोगिता में विभिन्न खेल  स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. आज हुए मुकाबले में शटल रन , ज़िग जैग रेस, ऑब्स्टेकल रेस, हर्डल रेस बॉल थ्रो आदि प्रमुख थे 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शारीरिक शिक्षक दिलमोहन झा, रणप्रताप जयसवाल, अभिषेक कुमार, कल्पना सिंह, रानी कुमारी, उदघोषक कल्याण डेविड एवं अभिज्ञान केशव उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें