दीपक कुमार। गायघाट, संवाददाता ll
मंगलवार को शिशु कल्याण कोचिंग सेंटर शिवदाहा 63 के प्रांगण में *VIJAY SIR SKCC LANGUAGE ACADEMY* के इंटर के बच्चों को विदाई दी गई। संस्थान के निदेशक एवं शिक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में आने वाली समस्याओं से घबराना नहीं है बल्कि उनका सामना कर आगे बढ़ने की जरूरत है। परीक्षा के अंक योग्यता का पैमाना नहीं है और किसी को कम अंक आ जाएं तो निराश नहीं हों। अभी तो जीवन में कई परीक्षाएं आएंगी, सबका सामना करना है। अपने विदाई भाषण में उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को अपने प्रिय शिक्षक से बिछुड़ने का काफी ग़म था, सभी के आंखों से आंसू बहने लगे। शिक्षक की आँखें भी नम हो गई। बच्चों ने अपने शिक्षक के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया और अपने अनुभव एक दूसरे से साझा किया। बच्चों में विशाखा, विशाल, नीरज, कौशल, प्रेमशंकर एवं अमरजीत काफी भाव विश्वल हो गए । मालूम हो कि इसी वर्ष से शिशु कल्याण कोचिंग सेंटर शिवदाहा 63 में इंटर के बच्चों के लिए VIJAY SIR SKCC LANGUAGE ACADEMY के बैनर तले भाषा विषय के अंतर्गत अंग्रेजी और हिंदी की पढ़ाई शुरू की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें