गायघाट मुजफ्फरपुर  एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर बेनीबाद व गायघाट पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है । ओपी क्षेत्र के एनएच स्थित सियारी पुल के समीप ड्राइवर को गोली मार कर पिकप पर लदी फेविकाॅल लूट मामलें में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।साथ ही पिकप वैन समेत फेविकाॅल बरामद की है ।ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि एनएच पर एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई थी। जहां एनएच 57 पर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले में डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर बंदरा के हत्था ओपी इलाके मे कार्रवाई करते हुए  मुन्नी गांव से पुलिस ने पिकप वैन समेत सरकारी भवन से भारी मात्रा में  फेविकाॅल बरामद की है। गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के ही बुधन राय के पुत्र पूर्व डीलर नंदकिशोर राय के रूप में हुई है ।पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि हार्डवेयर की दुकान खोलने के नाम पर समान रखने के लिए उक्त भवन की चांभी गांव के ही एक युवक को दी थी।उसने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है ।पुलिस उक्त युवक की पहचान गुप्त रखी हैं । जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के बेनिवाद ओपी इलाके में NH-57 मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर हथियार से लैस अपराधियों ने एक पिकअप वैन को लूट लिया था। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर लगभग 6 लाख रुपये का फेविकाॅल लदा था, जो पटना से दरभंगा होते हुए फारबिसगंज जाना था। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गायघाट थाना क्षेत्र के NH57 मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा मार्ग पर पिकअप सहित चालक गिरिश  कुमार को अपने कब्जे में लेकर सभी अपराधी चल दिया था।अपराधियों ने मुजफ्फरपुर सीमा से निकलने के बाद जैसे ही मधुबनी ज़िले के सकरी थाना इलाके के नरबत नगर पहुंचे,  वहां ड्राइवर को गोली मार कर सड़क के किनारे फेंक कर पिकअप वैन लेकर फरार हो गया । घटना के बाद स्थानीय लोगों  ने सकरी थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक गिरिश को DMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया। ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि मामलें की तहकीकात की जा रही है ।अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें