इस वित्तिय वर्ष दो हज़ार रुपये का नोट नहीं छपा।


नोटबन्दी के बाद बंद हुई 2000 रुपए के नोट की छपाई,इस साल आरबीआई के द्वारा नहीं छापा एक भी 2000 की नोट।

आरबीआई ने अब 2000 रुपए के नोट की छपाई पूरी बंद कर दी है।बता दें कि एक आरटीआई के जवाब में खुद आरबीआई ने यह खुलासा किया है कि नोटों की छपाई पूरी तरह बंद है।2000 रुपए के नोट को लेकर लगातार चर्चा है कि नोट कभी बंद किया जा सकता है,अब हाल ही में आरबीआई ने इन खबरों का खंडन किया था लेकिन अब एक आरटीआई के जवाब में खुद आरबीआई ने यह खुलासा किया है कि नोटों की छपाई पूरी तरह बंद है।इस साल एक भी 2000 रुपए का नोट नहीं छापा गया है। उल्लेखनीय है कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट को साल 2016 में बंद कर दिया गया था।इसके बाद ही बड़ी करेंसी के रूप में 2000 रुपए के नोट को बाजार में लाया गया था,फिलहाल आरबीआई ने यह माना है कि इस वित्त वर्ष में 2000 रुपए का नोट नहीं छापा है।वहीं आरबीआई ने RTI का जवाब देते हुए कहा कि 2016-17 के वित्त वर्ष के दौरान 2,000 रुपए के 3,542.991 मिलियन नोट छापे गए थे अगले साल यह 111.507 मिलियन नोट तक कम हो गया जबकि वहीं 2018-19 में बैंक ने 46.690 मिलियन नोट छापे और वित्त वर्ष में 2019-20 में एक भी नोट नहीं छापा है।आरबीआई और सरकार दोनों ही इस पक्ष में हैं कि काले धन पर नियंत्रण रखने के लिए बड़े नोट हाई वैल्यू नोट को धीरे धीरे सिस्टम से बाहर करके छोटे नोटों को बाजार में बढ़ाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें