रैली निकाल किया धरना
एंकर :- संजुक्त वाम दल के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर खुद्दी राम बोष स्मारक से रैली निकाल मुज़फ़्फ़रपुर समाहरणालय के समक्ष धरना एबम प्रदर्शन किया।उनका मांग है कि रोजगार सृजन के लिए सार्बजनिक निवेश को बढ़ावा दिया जाए।केंद्र सरकार द्वारा नोजवानो को बेरिजगरी भत्ता, न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपया प्रतिमाह दिया जाए।सरकारी क्षेत्र में निजीकरण पर रोक लगाया जाए।जिन मजदूरों को आर्थिक मंदिके कारन काम से हटाया गया है उन्हें मासिक निर्वाह योग्य मजदूरी की गायरेंटी की जाय।मनरेगा में मजदूरों को कम से कम 200 दिनों का काम मुहैया कराया जाय।कृषि संकट से उबरने के लिए किसानों को एक मुश्त ऋण माफी की जाय।वृद्धावस्था तथा विधवा पेंसन की राशि को बढ़ाया जाय नही तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाइट :-राम किशोर झा,भाकपा ज़िला सचिव मुज़फ़्फ़रपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें