मुज़फ़्फ़रपुर,, ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ , अधिकारी कागजो पर अच्छा प्रदर्शन करने में लगे ।


मूज़फ्फरपुर,बिहार
ग्रामीण बदहाल
 मूज़फ्फरपुर के कांटी विधान सभा अंतर्गत मड़वन प्रखंड के बड़का उत्तरी पंचायत वार्ड 9 एबम 10 के ग्रामीण गरीबी में जीनो को है मजबूर।केंद्र  सरकार तथा बिहार सरकार द्वारा प्रखंड एबम पंचायत के लिए अनेको योजनाये चला रही है।पदाधिकारियो की उदासीनता के कारण दम तोड़ रही है।मड़वन प्रखंड के बड़का उत्तरी पंचायत वार्ड 9 एबम 10 के ग्रामीण गरीबी में जीने को मजबूर है।बताते चले कि ग्रामीणों को अभी तक लाल काड,पीला काड नही बन पाया है जिसके कारण ग्रामीणों को सरकार द्वारा जो रासन मिलना चाहिए नही मिल रहा है।कई वर्षों से प्रखंड में अर्जी दिए है।प्रखंड के चक्कर लगा कर  थक चुके है।इंदिरा आवास इस गाँव के कई ग्रामीणों को अभी तक नही मिला है।बिहार सरकार द्वारा नल जल योजना चलाया गया पर कागचो में सिमट कर रह गया है।नल जल योजना चला पर अभी तक नल तो लगा पर ग्रामीणों तक पानी नही पहुच पाया ।कई वर्षों से शौचालय का योजना चल रहा है पर इस गाँव मे शौचालय नही है।ग्रामीणों को पहले की तरह शौच के लिए दूर जाना पड़ता है।ग्रामीण की तरह से अपना जीवन यापन कर रहे है।अब देखने वाली बात है कि ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ कब तक मिल पाता है।
                   
                          संवाददाता-: अभय श्रीवास्तव, 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें