बीते दिनों दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समिति एवं सेवा दलों को प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

मुज़फ़्फ़रपुर,,
बीते दिनों दुर्गा पुजा और मुहर्रम के अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले  और निर्धारित विभन्न मानकों पर खरे उतरनेवाले पूजा समितियो और ताजिया जुलूस समितियों और सेवा दलों को आज जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित किया गया। विजेताओं को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।मौके पर नगर एसपी,एडीएम।  राजस्व,एडीएम आपदा ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी उपस्थित थे। प्रथम तीन पूजा समितियो में 1-हरिसभा पूजा समिति 2-दुर्गा पूजा समिति माई स्थान ,रामबाग 3-मां दुर्गा पूजा समिति पंचमुखी,मालीघाट शामिल रहे।वही सरैयागंज पूजा समिति ,इमलीचट्टी पूजा समिति और रामदयालु पूजा समिति को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।जबकिं ग्रामीण क्षेत्र में माता नंदेश्वरी शक्ति पीठ रामनगर गायघाट को प्रथम , माँ दुर्गा पूजा समिति दरगाह चौक कटरा को दूसरा तथा पदमौल पूजा समिति पदमौल हाट को तीसरा स्थान हासिल हुआ।वही मुहर्रम के मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़े को भी सम्मानित किया गया।वहाबदिया अखाड़ा,इरफान दिलकश, जाबिर हुसैन ,मो मुनिफ,मो खलील,शुकुल ठाकुर,अखाड़ा नूर- ए- इस्लाम,मदनिया अखाड़ा,ताजिया इमामबाड़ा, ताजिया इस्लाम,अखाड़ा कहकशां,सैफुल इस्लामिया अखाड़ा,अहमदिया अखाड़ा,तेज नारायण सिंह और मो जौहर अली को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रावणी मेला के अवसर पर अपना अमूल्य योगदान देने वाले  सेवा दलों के साथ ही  सचिव -गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति को भी सम्मानित किया गया।सेवा दलों में- नव संचेतन सेवा दल,समर्पण ,बंगला मुखी सेवा समिति,महाकाल परिवार,बालाजी परिवार ,महाकाल सेवा दल,ओम सेवा दल,रुद्रा सेवा दल,पंच महाभूत शिव शक्ति संस्थान,वंदेमातरम सेवा दल,जय महाकाल,शिवशक्ति सेवा दल को सम्मानित किया गया। वही शांति समिति के वे सदस्य जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समाज मे शांति औऱ सौहार्द को अक्षुण्ण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रो शब्बीर अहमद,मो इरफान अहमद दिलकश ,श्री संजय केजरीवाल,श्री विनय पाठक,वशीउल्ल हक रिजवी,मो इरशाद अहमद गुड्डू,मो अब्दुल माजिद,मो रियाज अंसारी,श्री मोतीलाल छाबड़िया,मो शाहिद इकबाल मुन्ना,श्री केपी पप्पू  इत्यादि को सम्मानित किया गया ।इनके साथ मो चांद, शीतल गुप्ता,मो पाले खान और श्री रामु सहनी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला गंगा-यमुना तहजीब का एक बेहतरीन उदाहरण है।उन्होंने शांति समिति के सदस्यों,सेवा दल के प्रतिनिधियों और ताजिया अखाड़े के प्रतिनिधियों के कार्यो, कर्मठता और समर्पण को सराहा ।कहा कि प्रशासन के साथ -साथ ,सिविल सोसायटी की भूमिका से सामाजिक ताना-बाना अक्षुण्ण रहता है। शांतिपूर्ण वातावरण और माहौल के निर्माण में प्रशासन के साथ-साथ आपकी भूमिका काबिले तारीफ है। उन्होंने उम्मीद की कि आने वाले दिनों में विभिन्न पर्व-त्योहार के अवसर पर सभी मिल-जुल कर कार्य करते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डीएम ने इस मौके पर कहा कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारा में खलल डालने वाले तत्वो पर प्रशासन की कड़ी नजर है। शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले सलाखों के भीतर होंगे।कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे और उसे शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी नजर है। सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील भी किया जिले के अमन-चैन ,भाईचार और सौहार्द को बरकार रखने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। आपसी प्रेम और भाईचारा बनाये रखे ताकि जिले की गंगा -जमुना तहजीब  जो कि एक मिसाल है,नजीर है, उस परंपरा को हर हाल में बनाये रखना हम सबो की एक सामूहिक जिम्मेदारी है।खरे उतरनेवाले पूजा समितियो और ताजिया जुलूस समितियों और सेवा दलों को आज जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित किया गया। विजेताओं को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।मौके पर नगर एसपी,एडीएम।     राजस्व,एडीएम आपदा ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी उपस्थित थे। प्रथम तीन पूजा समितियो में 1-हरिसभा पूजा समिति 2-दुर्गा पूजा समिति माई स्थान ,रामबाग 3-मां दुर्गा पूजा समिति पंचमुखी,मालीघाट शामिल रहे।वही सरैयागंज पूजा समिति ,इमलीचट्टी पूजा समिति और रामदयालु पूजा समिति को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।जबकिं ग्रामीण क्षेत्र में माता नंदेश्वरी शक्ति पीठ रामनगर गायघाट को प्रथम , माँ दुर्गा पूजा समिति दरगाह चौक कटरा को दूसरा तथा पदमौल पूजा समिति पदमौल हाट को तीसरा स्थान हासिल हुआ।वही मुहर्रम के मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़े को भी सम्मानित किया गया।वहाबदिया अखाड़ा,इरफान दिलकश, जाबिर हुसैन ,मो मुनिफ,मो खलील,शुकुल ठाकुर,अखाड़ा नूर- ए- इस्लाम,मदनिया अखाड़ा,ताजिया इमामबाड़ा, ताजिया इस्लाम,अखाड़ा कहकशां,सैफुल इस्लामिया अखाड़ा,अहमदिया अखाड़ा,तेज नारायण सिंह और मो जौहर अली को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रावणी मेला के अवसर पर अपना अमूल्य योगदान देने वाले  सेवा दलों के साथ ही  सचिव -गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति को भी सम्मानित किया गया।सेवा दलों में- नव संचेतन सेवा दल,समर्पण ,बंगला मुखी सेवा समिति,महाकाल परिवार,बालाजी परिवार ,महाकाल सेवा दल,ओम सेवा दल,रुद्रा सेवा दल,पंच महाभूत शिव शक्ति संस्थान,वंदेमातरम सेवा दल,जय महाकाल,शिवशक्ति सेवा दल को सम्मानित किया गया। वही शांति समिति के वे सदस्य जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समाज मे शांति औऱ सौहार्द को अक्षुण्ण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रो शब्बीर अहमद,मो इरफान अहमद दिलकश ,श्री संजय केजरीवाल,श्री विनय पाठक,वशीउल्ल हक रिजवी,मो इरशाद अहमद गुड्डू,मो अब्दुल माजिद,मो रियाज अंसारी,श्री मोतीलाल छाबड़िया,मो शाहिद इकबाल मुन्ना,श्री केपी पप्पू  इत्यादि को सम्मानित किया गया ।इनके साथ मो चांद, शीतल गुप्ता,मो पाले खान और श्री रामु सहनी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला गंगा-यमुना तहजीब का एक बेहतरीन उदाहरण है।उन्होंने शांति समिति के सदस्यों,सेवा दल के प्रतिनिधियों और ताजिया अखाड़े के प्रतिनिधियों के कार्यो, कर्मठता और समर्पण को सराहा ।कहा कि प्रशासन के साथ -साथ ,सिविल सोसायटी की भूमिका से सामाजिक ताना-बाना अक्षुण्ण रहता है। शांतिपूर्ण वातावरण और माहौल के निर्माण में प्रशासन के साथ-साथ आपकी भूमिका काबिले तारीफ है। उन्होंने उम्मीद की कि आने वाले दिनों में विभिन्न पर्व-त्योहार के अवसर पर सभी मिल-जुल कर कार्य करते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डीएम ने इस मौके पर कहा कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारा में खलल डालने वाले तत्वो पर प्रशासन की कड़ी नजर है। शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले सलाखों के भीतर होंगे।कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे और उसे शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी नजर है। सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील भी किया जिले के अमन-चैन ,भाईचार और सौहार्द को बरकार रखने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। आपसी प्रेम और भाईचारा बनाये रखे ताकि जिले की गंगा -जमुना तहजीब  जो कि एक मिसाल है,नजीर है, उस परंपरा को हर हाल में बनाये रखना हम सबो की एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें