मुज़फ़्फ़रपुर ,समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आहुत कि गई ।


                 जिला परिषद अध्यक्ष इंदरा देवी ,विधायक के प्रतिनिधि गण सहित उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-सचिव ,निगरानी समिति के०के वर्मा  द्वारा पूर्व की बैठक की कार्यवाही एवं उसका अनुपालन प्रतिवेदेन की विस्तृत जानकारी देते हुए रबी मौसम में उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता की जानकारी दी गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत उर्वरक की बिक्री POS  मशीन से की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी विक्रेता द्वारा उर्वरकों की बिक्री POS मशीन से नही की जाती हैं तो जांचोपरांत उनकी अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई करें।निर्देश दिया गया कि निर्धारित मूल्य  से ज्यादा वसूलने पर सम्बंधित विक्रेता पर तत्काल कार्रवाई करें। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की स्टॉक की जांच करें।स्टॉक एवं भंडार में भिन्नता पाए जाने पर तत्क्षण कार्रवाई करें।निर्देश दिया कि कालाबाजारी रोकने के लिए उर्वरक केंद्रों पर नियमित छापेमारी करें।हर माह कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजे। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ,कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें