मुज़फ़्फ़रपुर, राजद का एक दिवसीय धरना ।


मूज़फ्फरपुर,बिहार
 मूज़फ्फरपुर के कांटी प्रखंड कार्यालय में सीएए , एनआरसी , एनपीआर एवं बिहार में बढ़ते घूसखोरी, अपराध के विरोध में राजद प्रदेश सचिव इसराइल मंसूरी की अध्यक्षता की गई । जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के विरोध में अपनी अपनी बात रखी । अध्यक्षता कर रहे इसराइल मंसूरी ने कहा कि जिस नागरिक के वोट से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं आज उन्ही लोगों को नागरिकता साबित करने को कहा जा रहा है । देश के गरीब दलित महादलित एवं पिछड़ा वर्ग पचास साल पुराना कागज़ कहा से लाकर देंगे । साथ ही साथ उन्होंने  ने बताया कि  बिहार में अपराध चरम पर , घूसखोरी बेपनाह है, अफसर बेलगाम हो गए है जनता की कोई सुनने वाला नहीं है।
  बताया कि सरकार देश मे समुदाय विशेष के खिलाफ कानून बोलकर देश मे ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं लेकिन इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान हर धर्म के गरीबों को है ।

बाइट :- इसराइल मंसूरी,प्रदेश सचिव,राजद,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें