भाकपा माले ने ओरंगाबाद व फुलवारीशरीफ में बंदी के दौरान हुए विरोध को लेकर निकाला प्रतिवाद मार्च ।


मूज़फ्फरपुर,बिहार
- भाकपा माले ने मूज़फ्फरपुर के हरिसभा चौक पर अपने पार्टी कार्यालय से औरंगाबाद में अल्पसंख्यक पर पुलिस दमन और फुलवारीशरीफ में आमिर हजाला की हत्या के विरोध में राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया और प्रतिवाद मार्च निकाला, व सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.

प्रदर्शनकारी सूरज कुमार सिंह ने कहा कि भाकपा माले व इंसाफ मंच के द्वारा राज्यव्यापी प्रतिवाद की घोषणा किया गया है. ज्ञात होगा कि विगत 21 तारीख को बिहार बन्द के द्वारा फुलवारीशरीफ में बन्द के दौरान बंदियों पर गोलियां चली, जिसमे आठ लोग घायल हुए व 18 वर्षीय छात्र आमिर हजाला की हत्या हुई. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो फ़ोटो वायरल हुआ है, उसमे दिख रहा है कि आमिर हज़ाला अपने हांथो में देश का तिरंगा लिए सड़को पर उतरा हुआ था. ओर लोगो ने चाकू से उसी हत्या कर दिया. वंही दूसरी घटना उसी दिन औरंगाबाद में भी घटी, और औरंगाबाद में हम तमाम लोग भाकपा माले व इंसाफ मंच के राज्यस्तरीय टीम को वँहा पर भेजा गया था.

बाइट- प्रदर्शनकारि/सूरज कुमार सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें