मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020का आज प्रथम दिन का परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।



वार्षिक माध्यमिक परीक्षा -2020  शांतिपूर्ण सम्पन्न।
प्रथम दिन दोनो पाली मिलाकर कुल 1917 छात्र अनुपस्थित रहे।
स्वयं जिलाधिकारी द्वारा लिया जाता रहा हालात का जायजा।
   बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक  परीक्षा-2020 का आज प्रथम दिन का परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।जिले के कुल 63 केंद्रों पर हजारों  छात्र-छात्राओं ने उक्त परीक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। परीक्षा को  शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा ।जिले  के वरीय पदाधिकारियों एवं स्वयं जिलाधिकारी द्वारा भी कई परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके परीक्षा संचालन का जायजा लिया
गया। जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की जानकारी ली जा रही थी एवं कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे थे।
 वहीं सभी जोनल दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी/उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी लगातार संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखे हुए थे। मालूम हो कि शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा माकुल व्यवस्था की गई थी।कुल 129 स्टैटिक दंडाधिकारी,20 जोनल दंडाधिकारी ,07 उड़नदस्ता एवं 06 सुपर उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतीनियुक्त किये गए थे।
  प्रथम पाली  में आवंटित कुल 34551परीक्षार्थियों में से 33488 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 1063 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में आवंटित कुल 30520 परीक्षार्थी में से 29666 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 854 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल 1917 अनुपस्थित रहे।
  दिनांक 17 फरवरी 2020 को आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिला के किसी भी परीक्षा केन्द्र से किसी भी परीक्षार्थी के निष्काषन की सूचना नहीं प्राप्त है। आज विज्ञान विषय का परीक्षा हुआ।वही कल गणित विषय का परीक्षा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें