मुज़फ़्फ़रपुर, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि विनम्रता एवं विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व भारत वासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सादा जीवन एवं उच्च विचार के प्रतीक थे। उन्होंने आजादी के आंदोलन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही संविधान के निर्माण में भी अपना विशिष्ट योगदान दिया।
जिलाधिकारी ने कहा की डॉ राजेंद्र प्रसाद हमारे बीच नहीं है लेकिन महानता व ऊंचाई के वावजूद जमीन से जुड़ा सादगी भरा उनका जीवन एक संदेश के रूप में आज भी जिंदा है। मौके पर उपस्थित डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी करिश्मा, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें शत-शत नमन किया
जिलाधिकारी ने कहा की डॉ राजेंद्र प्रसाद हमारे बीच नहीं है लेकिन महानता व ऊंचाई के वावजूद जमीन से जुड़ा सादगी भरा उनका जीवन एक संदेश के रूप में आज भी जिंदा है। मौके पर उपस्थित डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी करिश्मा, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें शत-शत नमन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें