"मौर्य समाचार,, बेमतलब घर से नही निकले 201 वाहनों को सीज कर लगभग 52000 वसूले गए जुर्माना ।:-एसएसपी

          जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए और जो लोग लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन पर सख्ती बरतने के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है ।स्वयं जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी जय कांत आज पूरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमणशील रहे ।उन्होंने स्वयं भी कार्रवाइयां की और साथ ही लोगों को समझाया भी कि लॉक डाउन में सभी अपने घर के अंदर रहें ।इसी में उनकी भलाई है ।ना केवल उनकी बल्कि पूरे समाज की राज्य की और राष्ट्र की भलाई है। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आज 201 विभिन्न वाहनों को सीज किया और उनसे  लगभग ₹52000 जुर्माना वसूला गया ।शहर में 10 टीमें लगाई गई हैं जोकि बेमतलब बाहर निकलने वाले लोगों पर एवं लॉक डाउन को डिस्टर्ब करने वाले  तत्वों पर तथा  वाहनों पर पैनी नजर रख रहे हैं।  नियंत्रण कक्ष भी कार्य कर रहा है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर गठित सभी चार कोषांग  और उनसे जुड़े हुए पदाधिकारी मुस्तैदी से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। वही  आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका ,आशा के द्वारा गांव में दूसरे प्रदेशों और विदेशों से आए हुए व्यक्तियों का सर्वे का काम भी तीव्र गति से चल रहा है ।वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत  द्वारा इस संदर्भ में व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है जिस पर साइबर सेनानी 3 शिफ्टों में कार्य  कर रहे हैं। अति आवश्यक सूचना उक्त नंबर पर शेयर की जा सकती है जिस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। whatapps नंबर--7480846641

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें