'' मौर्य ध्वज एक्सप्रेस ,, पूर्व मंत्री ने स्वर्गीय भामाशाह की 478 वी जयन्ती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।।

मड़वन प्रखंड के चैनपुर - फतेहपुर चौक पर शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रभक्त, दानवीर स्वर्गीय भामाशाह का 478 वां जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया 
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल  पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने  भामाशाह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिय ।
इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री कुमार ने  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय  भामाशाह अद्भुत विचार के व्यक्ति थे। उनका संपूर्ण जीवन त्याग, बलिदान व राष्ट्रभक्ति के लिए जाना जाता है । उन्होंने  हल्दीघाटी के युद्ध मैं महाराणा प्रताप के पराजय के बाद पुन: मुगल सल्तनत के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए उनके 25000 सैनिकों को 12 वर्षों तक सभी खर्च उपलब्ध कराकर  त्याग बलिदान का एक बड़ा मिसाल पेश किया था। ऐसे में स्वर्गीय भामाशाह के विचार को मानने  तथा उनके प्रति श्रद्धा- आस्था रखने वाले लोगों को सर्वथा दीन- हीन का मदद कर उनके विचारधारा को जीवंत रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना वायरस के कारण विकट स्थिति में फसा है, हर लोग परेशान हैं । इस वक्त भामाशाह को याद कर हर एक समार्थवान लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। तभी  भामाशाह का विचारधारा जीवंत रहेगा। 
ADV..
www.mauryadhwajexpress.com
उन्होंने कहा की भामाशाह जी का त्याग व महानता के वजह से भारत सरकार, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान सरकार  नेउनके स्मृति को जीवंत रखने के लिए कई  योजना चला रखा है। ऐसे में बिहार सरकार को भी इनके जयंती व पुण्यतिथि को राजकीय समारोह पूर्वक मनाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी उपेंद्र साह ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने  पूरी तरह सोशल डिस्टेंस बनाए रखा। 
 इस कार्यक्रम में  सामाजिक कार्यकर्ता विजय साह, रवि साह, शिव शंकर साह, ऋषि साह, शंभू साह, गगन देव यादव,केशव सिंह, रितेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत चौधरी, विकास कुमार पांडे, पंकज सिंह, राकेश सिंह, शैलेश कुमार, लखींद्र साह, डॉक्टर विनोद साह, सुजीत शर्मा, मुकेश शर्मा,  देवानंद महतो, राजकुमार साह,महेश साह, राकेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने स्वर्गीय भामाशाह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
                                  संवाददाता - अभिषेक मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें