"मौर्य समाचार,, डीलर द्वारा मार्च महीने का राशन न देने के कारण राशन कार्ड धारी लोगों का डीलर की दुकान पर हुआ हंगामा ।



     मार्च महीने का राशन नहीं देने एवं डीलर द्वारा मनमानी करने पर पानापुर पंचायत के राशन कार्ड धारी लोगों का डीलर के दुकान पर हंगामा।
       मुज़फ़्फ़रपुर के  पानापुर पंचायत के वार्ड 11, 12 ,13 में डीलर जागेश्वर राम द्वारा राशन नहीं बांटने और मनमानी करने एवम मार्च महीने का राशन गवन करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पिछले 4 दिन से लगातार ग्रामीण राशन के लिए चक्कर लगा रहे थे।
31 मार्च जब खत्म हो गया राशन वितरण नही किया गया तब सभी लोग आक्रोशित होकर गांव में डीलर के दुकान पर प्रदर्शन करने लगे जिसकी सूचना जब युवा शक्ति के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज पूर्वी SDO कुनदन कुमार , जिला अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह को दिया तब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पानापुर ओपी प्रभारी डीलर जागेश्वर राम को आदेश दिया राशन वितरण करने को ! फिर भी ग्रामीणों को डीलर जागेश्वर राम मार्च महीने का रासन न देकर अप्रैल माह का राशन वितरण करने की बात कह रहे थे ! जिस पर आज फिर ग्रामीण आक्रोशित हो गए लगातार गरीबो को परेशान होता देख आक्रोशित ग्रमीणों को शांत कराकर जिला प्रशाशन से बात करके डीलर से  गरीबो को राशन दिलबाया ! उधर डीलर जागेश्वर राम द्वारा गरीबो पर मारपीट करने , धमकाने एवम गाली-गलोज करने की शिकायत पानापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। ग्रामीणों  का कहना है कि डीलर मनमानी कर गरीबो का राशन गवन कर रहा है। सैकड़ों की संख्या में गरीब मजदूर वर्ग के लोग राशन से वंचित लोग उपस्थित थे।
बाइट -- अनय राज,युवा शक्ति के संयोजक
बाइट -- ग्रामीण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें