पुलिश ने अपराधी भुलावन राय को मार गिराया वही एक अपराधी मौके से फरार हो गया।। वह केरमा गांव का रहने वाला था । मुठभेड़ की घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। भुलावन लूट,हत्या समेत कई आपराधिक वारदात में शामिल था। पुलिस काफी दिनों से उसको तलास कर रही थी ।
उसके शव को लेकर कई थाना की पुलिस एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए पहुंची है ।सव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मनियारी के महुआ रोड में अपराधी के जाने की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया।पुलिस को देखते ही अपराधी गोली चलाने लगा ।जवावी करवाई में पुलिस ने गोली चलाई।
हाल ही में गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड में भुलावन की संलिप्तता पुलिस के समक्ष आई थी । वह बंदरा के कुख्यात अमरेश ठाकुर का दाहिना हाथ था। कुछ साल पहले अमरेश रहस्यमय तरीके लापता हो गया था। उसके मारे जाने की चर्चा चली थी। अमरेश के लापता होने के बाद भुलावन ने गिरोह की कमान संभाली थी।
बाईट-जयंत कांत,एसएसपी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें